No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

बस चालकों से रंगदारी दिखाकर पैसे वसूलने वाले आरोपी को गोहद चौराहा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बस चालकों से रंगदारी दिखाकर पैसे वसूलने वाले आरोपी को गोहद चौराहा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दरअसल 9 सितंबर को फरियादी सुमित सिंह तोमर ग्राम छीमका थाना गोहद चौराहा ने थाने पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 06.10.24 को मेरी बस को रोककर रंगदारी दिखाकर पैसे माँगने व न देने पर गाली गलौज कर मारपीट करने संबंधी थाना हाजा उपस्थित आकर रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना हाजा पर अप०क्र0 268/24 धारा 115(2),296,308 (2), 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के मार्गदर्शन मे एवं संजीव कुमार पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड एवं सौरभ कुमार, एसडीओपी गोहद के निर्देशन मे चलाये जा रहे बस चालकों व कंडक्टरो को डरा धमकाकर रंगदारी दिखाने वालो के विरूद्ध अभियान को लेकर आज दिनांक को दौराने मुखबिर की सूचना पर गोहद चौराहा थाना प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह सेंगर एवं उनकी टीम ने मय फोर्स के साथ भिण्ड ग्वालियर हाईवे ग्राम बिरखड़ी बस स्टैण्ड के पास से बस चालकों से रंगदारी कर अवैध रूप से पैसे माँगने वाले आरोपी को हमराही फोर्स की मदद से गिरफ्तार किया गया व आरोपी द्वारा बस कंडक्टर से अवैध रूप से वसूले गये रूपयो को बरामद कर जप्त किये गये बाद आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहाँ से न्यायालय गोहद के आदेश से आरोपी को उप जेल गोहद में निरूद्ध किया गया।

उक्त आरोपी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर पूर्व से भी कई अपराध पंजीबद्ध है, उक्त आरोपी को पुलिस के व्दारा मात्र 24 घण्टों के अन्दर गिरफ्तार किया गया। सराहनीय भूमिका-

निरी) बृजेन्द्र सिह सेंगर, का०सउनि० बाबू सिंह जादौन, का०सउनि) बनवारीलाल, का०प्रआर0 96 शिवराम सिंह, का०प्रआर0 311 रामनिवास दीक्षित, आर0 1110 रामकुमार सिंह तोमर, आर0 1161 भानू सिन्हं तोमर, आर0 1006 पंकज सिंह जादौन, आर0 1277 बृजेश शर्मा, आर0 1047 आकाश शर्मा, आर0 614 सर्वेश तोमर, आर01190 मान सिंह सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही ।

a

Related Articles

Back to top button