ऊमरी पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, महिला से प्रेम संबंध नहीं बने तो कर दी हत्या।

ऊमरी पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, महिला से प्रेम संबंध नहीं बने तो कर दी हत्या।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
महिला से प्रेम संबंध नहीं बनी तो आरोपी ने महिला की कर दी हत्या। मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के चकरा गांव का है जहां फरियादी ने ऊमरी पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 5 अक्टूबर से लापता है जिस पर ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन एवं डीएसपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है।
*करीब एक माह पहले सब्जी की कहकर निकली थी महिला!* ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि फरियादी ने बताया कि उसकी पत्नी ग्राम चकरा (ढोंचरा) से ऊमरी सब्जी लाने की कहकर गई थी जो वापस नहीं आयी, जिसपर ऊमरी पुलिस ने गुमशुदा के मोबाइल नम्बर की सीडीआर में आये संदिग्ध मोबाइल नम्बर के उपयोगकर्ता से पूछताछ की तो संदेही ने बताया कि उसकी पहचान महिला से उसके घर पर मोबाइल चार्जिंग के दौरान हुई थी, महिला घर में अकेली रहती थी और उसके परिजन बाहर रहते थे इसलिए उसकी नियत खराब हो गई, तभी महिला से प्रेम संबंध बनाने की कहने से महिला द्वारा परिजनों को बताने की धमकी दी गई तो आरोपी ने महिला को एकांत में ले जाकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई। महिला ईश्वर में आस्था रखती थी तो आरोपी ने उसे शनीचरा मंदिर पर दर्शन कराने की बात कही तो महिला तैयार हो गई। जैसे ही वो सिद्ध बाबा मंदिर शनीचरा पहाड़ी पर पहुंचे तो आरोपी ने पुनः प्रेम संबंध बनाने के लिये कहा महिला ने फिर मना कर दिया इसी बात पर आरोपी ने महिला को धक्का मार दिया जिससे वह गिर गई और वहां पड़े पत्थर को महिला के सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी।
*पुलिस ने महिला का नर कंकाल किया बरामद!* पुलिस संदेही के बताए अनुसार शनीचरा पहाड़ी पर पहुंची जहां एक नर कंकाल एवं गुमशुदा महिला की साडी, चप्पल, गोपाल जी की मूर्ति आदि मिली। सूचनाकर्ता नरेश बघेल द्वारा मौके पर मिली साडी, चप्पल, गोपाल जी की मूर्ति आदि से उक्त कंकाल की पहचान फरियादी की पत्नी के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त पत्थर को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।




