ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घायल हुए लोगों को नायब तहसीलदार ने मानवता दिखाते हुए अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल।

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घायल हुए लोगों को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल।
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 20 लोग घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है।
मामला भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र का है जहां बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर तेरहवीं में शामिल होने जा रहे लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हो गए, घटना बीज गोदाम के पास की बताई गई है।जानकारी के अनुसार बघेल समाज के लोग टैक्टर में सवार होकर तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे तभी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से करीब 20 लोग घायल हो गए।
घायलों को देख नायब तहसीलदार ने अपनी गाड़ी रोक उन्हें अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल! घायल पड़े राहगीरों को देख नायब तहसीलदार ने मानवता दिखाते हुए खुद की गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। नायब तहसीलदार के इस सराहनीय कार्य की हर कोई प्रशंसा करता नजर आया।
मौके पर दबोह थाना प्रभारी भी पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए! घटना की सूचना के बाद मौके पर दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा भी मयफोर्स के पहुंचे और पुलिस की गाड़ी से भी कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। कुछ घायलों को दबोह अस्पताल भिजवाया तो कुछ घायलों को लहार अस्पताल भिजवाया गया, बताया गया है कि घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।




