No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड पुलिस ने गोलीमार कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सहित कुल 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

भिंड पुलिस ने गोलीमार कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सहित कुल 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

दरअसल 2 नवम्बर की रात्रि अग्रवाल कॉलोनी भिंड में फरियादी राहुल यादव अपने परिचितों के साथ बात-चीत कर रहा था तभी अचानक अभि तोमर, आशु तोमर, राहुल यादव एवं भययू यादव पुरानी रजिश को लेकर विष्णु यादव से गॉली गलोच करने लगें तभी बाद में रामसिहं, वेटू तोमर एवं छोटे राजावत आ गए और आशु तोमर ने अपने हाथ में लिए 315 बोर बन्दूक से जान से मारने की नियत से विष्णु यादव को गोली मार दी जिससें विष्णु यादव वही गिर गया और उसके सीने से खून निकलने लगा घायल अवस्था में उसके परिजन जिला अस्पताल भिण्ड ले गए जिला भिण्ड हॉस्पीटल से ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया और रास्ते में विष्णु यादव की मृत्यु हो गयी उक्त घटना की रिपोर्ट पर से थाना सिटी कोतवाली में अपराध क0 739/24 धारा 103,296,3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड डॉ० असित यादव द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अति० पुलिस अधीक्षक भिण्ड संजीव पाठक के नेतृत्व में एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड  अरुण कुमार उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान को 03 पुलिस टीम गठित कर उक्त अपराध के आरोपियों की धरपकड हेतु निदेर्शित किया गया।

इसी तारतम्य में दिनांक 11.11.2024 को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराध के 02 आरोपी एक सफेद रंग की कार से ग्राम जामपुरा तरफ जा रहे है उक्त मुखबिर की सूचना पर से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल मय पुलिस बल के मुखबिर द्वारा बतायें गए स्थान पर पहुँचे तो ग्राम जामपुरा के पास एक सफेद रंग की आई-20 कार क0 MP30ZD5515 आती हुई दिखाई दी उक्त वाहन को पुलिस बल के द्वारा घेराबन्दी कर रोककर चैक किया गया तो उक्त वाहन में दो व्यक्ति बैठे हुए मिले नामपता पूछने पर आरोपी अभितेन्द्र उर्फ अभि तोमर पुत्र अटल तोमर उम्र 32 साल नि० मुन्नालाल स्कूल के बगल से, अग्रवाल कॉलोनी भिण्ड और भययू उर्फ उपेन्द्र यादव पुत्र नरेन्द्र उर्फ सोरे यादव उम्र 26 साल नि० दैपुरिया मार्केट के सामने अटेर रोड भिण्ड के होना बताया गया आरोपी अभितेन्द्र उर्फ अभि तोमर की जामा तलाशी लेने पर उसके दाहनी तरफ पैन्ट में 315 बोर का देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा राउण्ड तथा आरोपी भययू उर्फ उपेन्द्र यादव से कमर में दाहनी तरफ 01 देशी कट्टा 315 बोर एवं 01 जिन्दा राउण्ड मिला बाद आरोपीगणों के कब्जे से उक्त आयुध जप्त किए गए एवं आरोपीगणों को गिर० किया गया बाद आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश कर 02 दिवस को पीआर लेकर पूछताछ कर न्यायालय के समक्ष जेआर पर प्रस्तुत किया गया।

दिनांक 13.11.2024 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से सोनी रेलवे कॉसिंग के पास यात्री प्रतिक्षालय में उक्त घटना का फरार आरोपी आशु तोमर कहीं जाने की फिराक में बैठा हुआ है उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो एक व्यक्ति पुलिस के वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम की मदद से पकडा गया तथा नाम पूछने पर उसने अपना नाम आशु तोमर पुत्र अटल सिहं तोमर उम्र 30 साल नि० मुन्नालाल स्कूल के बगल से, अग्रवाल कॉलोनी भिण्ड का होना बताया गया आरोपी की पीठ पर टंगे पिठतू बैग को चैक करने पर उसमें से एक 315 बोर की अघिया एवं 02 जिन्दा राउण्ड मिलें जिन्हें आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिर० किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर 02 दिवस का पीआर स्वीकृत कराकर अन्य आरोपियों एवं घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूका –

> एक आई-20 कार सफेद रंग की (MP30ZD5515) > 02 देशी कट्टे 315 बोर मय 02 जिन्दा राउण्ड।

> 01 देशी अधिया 315 बोर मय 02 जिन्दा राउण्ड।

सराहनीय भूमिकाः-

निरी० प्रवीण सिंह चौहान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड, उ०नि० सुरेश मिश्रा, उनि० देवीदीन अनुरागी उ०नि० अरविन्द सिकरवार, सउनि० दीपक सिंह तोमर, सउनि देवन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर० 331 जितेन्द्र सिंह यादव, प्रआर० 1076 जितेन्द्र सिकरवार, आर० 319 सौरभ शर्मा, आर0 72 शिवम तोमर, आर0 1354 आनन्द त्रिपाठी, आर० 1355 मोहित यादव, आर० 137 गिर्राज यादव।

सायवर सेल टीम-सउनि० सत्यवीर सिंह, प्रमोद पाराशर, सतेन्द्र यादव, महेश कुमार, आनन्द दीक्षित, राहुल यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button