No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जिले के प्रभारी अधिकारी (ओआईसी) द्वारा जिले के अधिकारियों एवं एनएएस में चयनित विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई।

जिले के प्रभारी अधिकारी (ओआईसी) द्वारा जिले के अधिकारियों एवं एनएएस में चयनित विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई।

सभी योजनाओं एवं एनएएस सर्वे की तैयारियों की समीक्षा की गई।

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से जिले के प्रभारी अधिकारी (ओआईसी) सुमन कांत जैन द्वारा जिले के अधिकारियों एवं राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वे में चयनित विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई जिसमें एनएएस सर्वे हेतु चयनित विद्यालयों के प्राचार्य, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में सभी योजनाओं एवं एनएएस सर्वे की तैयारियों की समीक्षा करते हुए श्री जैन द्वारा बताया गया कि एनएएस सर्वे अन्तर्गत सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए नियमित मॉक टेस्ट एवं अभ्यास कराया जाए ताकि जिले की टॉप रैंकिंग आ सके। सत्र 24-25 का कक्षा 1 से 12 तक का शत प्रतिशत नामांकन 10 दिसंबर तक शिक्षा पोर्टल पर पूर्ण रूप से दर्ज कराया जाए उसके उपरांत पोर्टल बंद किया जाएगा। नामांकन दर्ज करने एवं सभी विद्यार्थियों के प्रोफाइल अपडेशन की सुविधा सभी शिक्षकों की यूनिक आईडी पर दी गई है।
छात्रवृत्ति योजनाओं में जितने भी प्रकरण पेंडिंग हैं उन्हें 15 दिसंबर तक पूर्ण कराया जाए एवं 100 दिन से अधिक की सभी सीएम हेल्पलाइन का निराकरण तत्काल किये जाकर उसकी प्रविष्टि पोर्टल पर अद्यतन की जाए।
स्थानांतरण, अतिशेष एवं उच्च पद प्रभार के जितने भी आदेश संचालनालय से जारी हुए हैं उनकी समीक्षा जिले और संकुल स्तर से की जाए और शत प्रतिशत रिलीविंग जोइनिंग की कार्यवाही पूर्ण की जाए।
बच्चों की अपार आईडी शीघ्रता से बनवाई जाए ताकि सभी बच्चों का डिजिटल डेटाबेस तैयार हो सके। इससे पूर्व दिनांक 22 नवंबर को शा. हाईस्कूल टुडीला, कन्या उमावि गोहद एवं उत्कृष्ट विद्यालय गोहद का भी निरीक्षण
ओआईसी द्वारा किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
उपरोक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक आनंद शर्मा, निरीक्षण प्रभारी हरीबाबू शर्मा उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button