No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ पर हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की।

घरेलू हिंसा से बचाव और जेंडर असमानता उन्मूलन पर तैयार सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लिया।

प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ पर हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की।
घरेलू हिंसा से बचाव और जेंडर असमानता उन्मूलन पर तैयार सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लिया।
हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत प्रभारी मंत्री प्रहलाद प्रहलाद सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया, भिण्ड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, विधायक लहार अम्बरीष शर्मा गुड्ड, विधायक अटेर हेमंत कटारे, विधायक गोहद केशव देसाई, जिला पंचायत अध्यक्ष  कामना सिंह भदौरिया द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ पर हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की गई एवं घरेलू हिंसा से बचाव और जेंडर असमानता उन्मूलन पर तैयार सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लिया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर एल के पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन सहित समस्त जिलाधिकारी एवं अधीनस्थ स्टाफ उपस्थित रहा। प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा उपस्थित समझ जिला अधिकारियों एवं अन्य अधिनियम स्टाफ से अपेक्षा की गई की महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हमें लगातार कार्य करते रहना चाहिए यह कार्य केवल पखवाड़े तक ही सीमित न बना रहे अपितु हमारी मानसिकता में महिलाओं के लिए बराबरी का दर्जा ,सम्मान का दर्जा एवं महिला सशक्तिकरण की भावना होना चाहिए।

a

Related Articles

Back to top button