भिंड में जिला स्तरीय एकता पदयात्रा 24 नवंबर को- सांसद संध्या राय।
भिंड में जिला स्तरीय एकता पदयात्रा 24 नवंबर को- सांसद संध्या राय।
सांसद संध्या राय ने बताया कि लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर देश भर में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय माय भारत के माध्यम से एकता शपथ, पौधा रोपण, स्वच्छता एवं एकता पदयात्रा जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, सांसद ने बताया कि 24 नवंबर को सुबह 9 भिंड शहर में एकता पदयात्रा निकलेगी वही मेहगांव विधानसभा के गोरमी कस्बे में भी 2 बजे एकता पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मंत्री, सांसद विधायक, जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन, स्कूल कॉलेज के छात्र, माय भारत NSS के स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट के अलावा सभी आमजन भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। सांसद संध्या राय ने बताया कि एकता पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है, जिस प्रकार सरदार पटेल ने बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




