ताजा ख़बरें
खनिज विभाग ने अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करते हुए लहार के गुरीला में एक पनडुब्बी जप्त की।

खनिज विभाग ने अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करते हुए लहार के गुरीला में एक पनडुब्बी जप्त की।
खनिज का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में खनिज विभाग दल द्वारा छापामार कार्रवाई कर विकासखण्ड लहार के गुरीला में सिंध नदी में रेत के अवैध उत्खनन में लगी एक पनडुब्बी को मौके पर जप्त किया गया।
जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 07 दिसंबर 2024, दिन शनिवार की रात्रि में खनिज विभाग दल विकासखण्ड लहार के गुरीला में पहुंचा। निरीक्षण के दौरान सिंध नदी में रेत का बिना अनुमति खनन कार्य हेतु लगी एक पनडुब्बी मौके पर पाई गई। पनडुब्बी को मय समान जप्त कर थाना लहार की अभिरक्षा में रखवाया गया है।




