No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

मालनपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा करीव डेढ़ कुंटल गांजा, ट्रक के टूल बॉक्स में छुपा कर ले जा रहे थे।

मालनपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा करीव डेढ़ कुंटल गांजा, ट्रक के टूल बॉक्स में छुपा कर ले जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में एवं गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे शराब ,गांजे जैसी नशीली चीज विक्रय करने वाले की धर पकड़ अभियान के तहत रविवार को मालनपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब डेढ़ कुंटल के आसपास गांजा पकड़ा l जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी रविवार को सुबह पुलिस वाल के साथ एसआरएफ चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया उन्होंने ट्रक चालक को रोका तो वह ट्रक को भागाने लगा लेकिन पुलिस वाल ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और ट्रक की बारीकी से चेकिंग की तो ट्रक के ऊपर टूल बॉक्स में प्लास्टिक के बोरों में कुछ भरा हुआ दिखाई दिया पुलिस ने बोरों को खोलकर देखा तो उसमें गांजा था ट्रक को जप्ती में लेकर और चालक और ट्रक में बैठे लोगों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछ कर की तो उन्होंने अपना नाम सुनील यादव पुत्र प्रताप सिंह यादव उम्र 21 बरस निवासी खुर्का थाना गसवानी जिला स्योपुर ,श्यामलाल राजपूत पुत्र भगरी सिंह राजपूत उम्र 47 वर्ष निवासी बहादुरपुर थाना महाराजपुर जिला ग्वालियर, करतार सिंह राजपूत पुत्र शंकर सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी बहादुरपुर थाना महाराजपुर जिला ग्वालियर, किशन लाल माहोर पुत्र भगवान लाल माहोर उम्र 29 निवासी बहादुरपुर थाना महाराजपुरा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई की l इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी, उप निरीक्षक बलवंत सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक अब्दुल समीम, सहायक उप निरीक्षक तुलसीराम कोठारी, प्रधान आरक्षक दीपेंद्र राठौर, प्रधान आरक्षक मनजीत सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र शुक्ला, आरक्षक अभिषेक सिंह तोमर आरक्षक नवीन सिंह तोमर, आरक्षक संजय, आरक्षक दीपक, आरक्षण मंगल सिंह, आरक्षण सोनू , आरक्षक संजीव, आरक्षक राम सहाय आदि सभी पुलिस सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button