No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

10 वर्षों से बंद शासकीय रास्ते को नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण मुक्त कराकर अवरुद्ध रास्ता खुलवाया।

सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत् समस्या का हुआ निराकरण।

सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत् समस्या का हुआ निराकरण।

10 वर्षों से बंद शासकीय रास्ते को नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण मुक्त कराकर अवरुद्ध रास्ता खुलवाया।

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान तथा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में प्रशासनिक अमले द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर जन समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसीक्रम में उप तहसील दबोह के ग्राम सिंगोसा के शासकीय सर्वे नंबर 18 रकवा 1.13 हेक्टयर शासकीय रास्ते पर लगभग 10 वर्षों से ग्राम के कृषकों जगत सिंह पुत्र बुद्ध सिंह यादव, भान सिंह पुत्र राजा सिंह यादव, रामस्वरूप पाल, बादाम पाल, संतराम पाल, रामदयाल पुत्र दुर्गाई झा द्वारा अतिक्रमण किया जाकर रास्ता अवरुद्ध किया गया था, जिसे आज राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर हटाया गया।
उक्त अतिक्रमण की शिकायत नायब तहसीलदार दबोह से ग्राम पंचायत के द्वारा ठहराव प्रस्ताव डालकर की गई थी नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा के द्वारा सीमांकन दल गठित कर रास्ते का सीमांकन करवाया गया जिसमें स्पष्ट हुआ कि नक्शे में शासकीय रास्ता है जिसे दबंगों के द्वारा बंद कर दिया गया है जिससे ग्राम सिंगोसा एवं बागपुरा के ग्रामवासी वर्षों से परेशान हो रहे थे।
नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश शर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे। राजस्व टीम के द्वारा रास्ते को अवरुद्ध कर जो फसल बोई गई थी संपूर्ण फसल को नष्ट करते हुए सार्वजनिक रास्ते को बहाल करते हुए अतिक्रमण मुक्त कर दिया है।
एसडीएम लहार विजय यादव ने बताया कि जो भी अतिक्रमण है चाहे वह चरनोई भूमि पर हो, मंदिर की भूमि, गौ-शाला की भूमि, शासकीय भूमि, माफी की भूमि पर हो सार्वजनिक रास्तों पर हो हम लगातार कार्यवाही कर रहे हैं आम नागरिक को उसके अधिकार से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।
उक्त अतिक्रमण हटाए जाने पर ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है और वर्षों से हो रही परेशानी से निजात मिलने से सभी ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

a

Related Articles

Back to top button