No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कैबिनेट मंत्री ने नाल प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, प्रदेश वासियों को दी होली की शुभकामनाएं।

 

कैबिनेट मंत्री ने नाल प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, प्रदेश वासियों को दी होली की शुभकामनाएं।

प्राचीन नाल प्रतियोगिता खेल को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे- मंत्री।

भिंड जिले के गोरमी कस्बे में होली के मौके पर हर वर्ष नाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यहां पर बता दें कि नाल प्रतियोगिता में खिलाड़ी बड़े बजन वाले पत्थर को उठाते हैं और जो सबसे वजन का नाल उठाता है, उसे प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है।

Oplus_131072

नाल प्रतियोगिता गोरमी कस्बे में होली के दिन वर्षों से होती चली आ रही है, इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि नाल प्रतियोगिता हमारा पुराना खेल है, इसे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी, थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह सहित गोरमी पुलिस फोर्स और कई अधिकारी, जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग गोरमी कस्बे पहुंचे। नाल प्रतियोगिता में पहले नंबर पर अजय भदौरिया और दूसरे तीसरे नंबर पर रजत और अक्कू रहे, जिन्हें मंत्री राकेश शुक्ला ने पुरस्कृत किया।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button