No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

ग्राम नायब भिण्ड में खंगार क्षत्रिय समाज सेवा विकास संघ के तत्वाधान में गढ़कुंडार अधीश्वर महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती मनाई गई।

ग्राम नायब भिण्ड में खंगार क्षत्रिय समाज सेवा विकास संघ के तत्वाधान में गढ़कुंडार अधीश्वर महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती मनाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि इतिहासकार बिशन सिंह भदौरिया, विशिष्ट अतिथि राजू सिंह भदौरिया(रायपुरा) एवं सुरेंद्र सिंह भदौरिया(रायपुरा) रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वासुदेव सिंह परिहार ने की कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा गजानन माता एवं महाराजा खेत सिंह के पूजन के साथ हुई, तदोपरांत अतिथियों का स्वागत शाल एवं माला पहनाकर किया गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराजा खेत सिंह की वीरता की कई गाथाएं बताई उसके बाद कार्यकारिणी मजबूत करने के लिए मनीष परिहार मेहगांव को युवा जिला उपाध्यक्ष, राहुल परिहार खारीपुरा को युवा जिला सचिव एवं धर्मेंद्र परिहार भिण्ड को शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ आर डी परिहार(राष्ट्रीय महासचिव),लाखन सिंह परिहार(राष्ट्रीय सह सचिव),मेघ सिंह परिहार(जिला अध्यक्ष), अर्जुन सिंह परिहार(जिला महा सचिव), जनक सिंह परिहार(जिला कोषाध्यक्ष),सुरेंद्र परिहार(ब्लॉक अध्यक्ष अटेर),अजय परिहार(जिला सचिव),अखिलेश सिंह परिहार(मीडिया प्रभारी भिण्ड),अभिलाख सिंह(जिला प्रवक्ता),हरिजन सिंह परिहार(करु)गहेली, महेंद्र परिहार,राजेश परिहार, जसरथ परिहार,कैलाश परिहार,विपिन परिहार,सुरेंद्र सिंह परघेना,रज्जन सिंह परिहार,जगमोहन सिंह परिहार,अमृतलाल परिहार,कुबेर परिहार,मधु परिहार,राहुल परिहार,प्रिंस परिहार एवं सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button