खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों पर की छापामार कार्रवाई, कई प्रतिष्ठानों पर नमूना कार्रवाई कर जांच के लिए भोपाल भेजे।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों पर की छापामार कार्रवाई, कई प्रतिष्ठानों पर नमूना कार्रवाई कर जांच के लिए भोपाल भेजे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने माधव मिष्ठान भंडार फूप से ब्रिटैनिया बिस्कुट, जेएसबी ट्रेडर्स जगदीश गार्डन के सामने भिण्ड से ब्रिटैनिया बिस्कुट, अंकुश मिष्ठान भंडार अटेर से मावा बर्फी, जैन स्वीट्स कॉर्नर सदर बाजार अटेर से मावा बर्फी, घी, टोस्ट के नमूने लेकर कार्रवाई की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर तहसील लहार के आलमपुर में शिव मां मिल्क डेयरी से मिश्रित दूध का नमूना खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत जांच हेतु लिया गया। सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी, रीना बंसल एवं किरन सेंगर उपस्थित रहीं।