चंद घंटों में मालनपुर पुलिस ने नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब,परिवार में खुशी की लहर।

चंद घंटों में मालनपुर पुलिस ने नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब,परिवार में खुशी की लहर।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में व गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में गुम एवं अपहृत नाबालिक बालक एवं बालिकाओं को दस्तयाव हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मालनपुर पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही एक नाबालिग बालिका को दस्त्याव कर परिजनों के सुपुर्द कर दियाl पुलिस के अनुसार फरियादिया द्वारा अपनी बालिका का घर से गायब होने पर अपराध पंजीबद्ध कराया गया था जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी द्वारा टीम गठित कर बालिका को तत्काल दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए थे, टीम द्वारा मालनपुर क्षेत्र के समस्त सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमे बालिका का ग्वालियर के तरफ़ जाना प्रतीत हुआ , टीम द्वारा ग्वालियर में सीसीटीवी की मदद से बालिका को ग्वालियर से दस्तयाब किया गया।उक्त कार्यवाही में –
सब इंस्पेक्टर गीता सिकरवार ,सब इंस्पेक्टर बलवंत यादव ,सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल शमीम, आरक्षक अभिषेक, संजय , संजीव , दीपक एवं महिला आरक्षक राजविंदर कौर, महिला आरक्षक संध्या सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।




