लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु चार दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 22 से 25 सितम्बर तक।
लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु चार दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 22 से 25 सितम्बर तक।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित कर कहा है कि आपके कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु पेंशन कार्यालय भिण्ड में दो दिवसीय पेंशन शिविर का आयोजन किया गया था, किन्तु आपके द्वारा लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में प्रस्तुत नहीं किये गये हैं। विभागवार लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु चार दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 22 सितम्बर 2025 से 25 सितम्बर 2025 तक किया जा रहा है। जिसमें कार्यालय प्रमुख लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु संबंधित स्थापना प्रभारी/लेखापाल को पेंशन प्रकरण के साथ शिविर स्थल जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड भेजना सुनिश्चित करें ताकि पेंशन प्रकरण का त्वरित निराकरण किया जा सके।
यदि किसी विशेष कारण से लंबित पेंशन प्रकरणों को शिविर स्थल जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो कारण स्पष्ट करते हुए जिला पेंशन अधिकारी के माध्यम से अवगत करावें। अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु आपके विभागाध्यक्ष को लिखा जायेगा।




