No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न,राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस 23 सितम्बर 2025, कार्य न करने पर सेवा समाप्ति की होगी कार्यवाही।

जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न,राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस 23 सितम्बर 2025, कार्य न करने पर सेवा समाप्ति की होगी कार्यवाही।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. यादव, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के.शर्मा, डी.टी.ओ. डॉ. देवेश शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गौरव भटनागर, जिला कार्यक्रम प्रबंध डॉ. अवधेश सोनी तथा डवलवमेंट पार्टनर डॉ. कोर्डिनेटर शिवदत्त पाराशर एवं समस्त ब्लॉक से बी.एम.ओ., बी.पी.एम., बी.सी.एम. एवं अन्य विशेष रूप से प्रफुल्ल कुशवाह आर.आर.टी. डब्ल्यू.एच.ओ., एविडेंस एक्शन संभागीय कॉर्डिनेटर रजनीश सक्सेना, यूनिसेफ उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा बैठक में दिनांक 23 सितम्बर 2025 को एनीमिया मुक्त भारत तथा राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस कार्यक्रम, राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान दिनांक 12 अक्टूबर 2025 तथा दस्तक अभियान का मिड रिव्यू किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा कार्य न करने पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
एविडेंस एक्शन संभागीय कॉर्डिनेअर श्री रजनीश सक्सेना द्वारा एनीमिया मुक्त भारत तथा राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस कार्यक्रम दिनांक 23 सितम्बर 2025 हेतु पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग से शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभांवित करने हेतु अपेक्षा की तथा उक्त अभियान की जानकारी दी।
आगामी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान दिनांक 12 अक्टूबर 2025 हेतु डब्ल्यू.एच.ओ. आर.आर.टी. डॉ. प्रफुल्ल कुशवाह द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से अभियान की रणनीति पर चर्चा की तथा समस्त सम्बंधित विभागों से अभियान के सफल संचालन हेतु अपेक्षा की।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गौरव भटनाकर द्वारा दस्तक अभियान के मिडरिव्यू प्रदेश में जिला भिण्ड चौथे स्थान पर रहने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा सराहना की गयी तथा अभियान की समाप्ति तक शत-प्रतिशत कार्य करने हेतु समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी रौन को निर्देशित किया कि जो ए.एन.एम. कार्य न करें उनका निलंबन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. यादव ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस दिनांक 23 सितम्बर 2025 को जिले की समस्त शासकीय, निजी केन्द्र शासित, आदिवासी आश्रम शालाओं, स्नातक महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षा केन्द्रों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 अंतर्गत संचालित चाइल्ड केयर इन्स्टीट्यूट में 1 वर्ष से 19 वर्षीय समस्त बच्चों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में 20 से 49 वर्ष की प्रजनन आयुवर्ग की महिलाओं जो कि गर्भवती एवं धात्री नहीं हैं, में कृमिनाशन किया जायेगा।

a

Related Articles

Back to top button