आबकारी विभाग टीम द्वारा मदिरा के अवैध विक्रय पर की गई कार्रवाई में 04 प्रकरण कायम।

आबकारी विभाग टीम द्वारा मदिरा के अवैध विक्रय पर की गई कार्रवाई में 04 प्रकरण कायम।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड के.एल. भगौरा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु दिनांक 01 दिसम्बर 2024 को आबकारी विभाग दल ने गोहद में अवैध शराब रखने व बिक्री संबंधी प्राप्त शिकायतों के आधार पर दबिश देकर कार्यवाही की। जिसमें संतोष नगर गोहद में आमसीक खान के घर से 51 देशी प्लैन मदिरा, कुशवाहा होटल गोहद से आरोपी जयसिंह कुशवाह से 17 पाव मसाला एवं किंग होटल से आरोपी अनिल खन्ना को अवैध शराब पिलाने के कारण 36A और आरोपी प्रदीप कुशवाह को अवैध रूप से शराब पीते पाए जाने पर प्रकरण बनाये गए। जब्त मदिरा 71 पाव मदिरा बरामद हुई, जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34A 36A एवं B के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया।




