No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लहार में वाहनों की चेकिंग हेतु चलित न्यायालय के आयोजन से 61 वाहनों से वसूले गए 30600 रुपए,स्कूली वाहन चालकों को दिए गए निर्देश।

लहार में वाहनों की चेकिंग हेतु चलित न्यायालय के आयोजन से 61 वाहनों से वसूले गए 30600 रुपए,स्कूली वाहन चालकों को दिए गए निर्देश।

उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश के आदेश के पालन में व  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार अयाची के निर्देशन मे लहार कस्बे मे स्कूली वाहनो एवं अन्य वाहनो की चेकिंग हेतु चलित न्यायालय का आयोजन मनोज कुमार भाटी न्यायिक मजिस्ट्रेट लहार के द्वारा किया गया था,नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 61 वाहनों से 30600 रूपये का अर्थ दण्ड वसूल किया गया, स्कूली बच्चों को ले जा रहे वाहनों पर भारी जुर्माना लगाते हुये भविष्य मे नियमो का पालन करते हुऐ बच्चो को सुरक्षित ले जाने के निर्देश दिये गये। जिसमे न्यायिक कर्मचारीगण शेर सिह दिवाकरं,विपिन दोहरे,रवि वर्मा,अंकुर सक्सेना, विवेक टांक और लहार थाना पुलिस उनि मुंशी लाल डोंगर, आर धर्मेन्द्र सिंह तोमर, आर. सुभाष जाट, आर राघवेन्द्र सिंह आर जयकुमार, आर श्याम गुर्जर, आर मोहित महिला आर रश्मि व रानी मौजूद रहें।

a

Related Articles

Back to top button