लाड़ली बहना योजना एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का हुआ अंतरण।
जिले की 2.73 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को 33.42 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण हुआ।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सोनकच्छ, जिला देवास से प्रदेश की 1.27 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में ₹1553 करोड़ की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को ₹337 करोड़ की राशि, किसान कल्याण योजना अंतर्गत 81 लाख किसानों को ₹1624 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया।जिसमें भिण्ड जिले की कुल 2 लाख 73 हजार 949 लाड़ली बहनों को ₹1250 के मान से माह फरवरी 2025 की भुगतान हेतु कुल राशि 33 करोड़ 42 लाख 18 हजार 050 रूपये का अंतरण किया गया।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया। इस दौरान एनआईसी कक्ष भिण्ड में महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय कुमार जैन, एसएलआर मोहम्मद रज्जाक खान सहित अन्य अधिकारी एवं लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं।




