भिंड में बदमाशों की अब खैर नहीं पुलिस लगातार एक्शन मूड में।कभी बदमाशों का शॉट एनकाउंटर तो कभी निकाला जा रहा जुलूस ।
भिंड में बदमाशों की अब खैर नहीं पुलिस लगातार एक्शन मूड में।कभी बदमाशों का शॉट एनकाउंटर तो कभी निकाला जा रहा जुलूस ।
होटल पर फायरिंग करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार।
भिंड एसपी डॉ असित यादव बदमाशों के खिलाफ एक्शन मूड में, पिछले हफ्ते लूट के आरोपियों को शॉट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था और आज हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर निकाला जुलूस ताकि भविष्य में कोई बदमाश बदमाशी करने से पूर्व सोचने को मजबूर हो जाए । दरअसल एक दिन पूर्व देहात थाना क्षेत्र के इटावा रोड स्थित एक होटल पर दो नकाबपोश बदमाशों ने होटल पर आधा दर्जन से अधिक फायर किए थे और मौके से फरार हो गए थे, एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन व डीएसपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई और आरोपियों की सीसी फुटेज की मदद से पहचान कर मुखबिर और साइबर की मदद से चंद घंटों में न सिर्फ गिरफ्तार किया गया बल्कि जुलूस निकालकर सख्त संदेश दिया गया कि भिंड में अब बदमाशों की खैर नहीं। पिछले हफ्ते लूट के आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर में दबोचा था और आज हवाई फायर कर कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया, जिसका नाम उदय तोमर बताया जा रहा है एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




