भिंड प्रभारी एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भिंड एक दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रम में होंगे शामिल।

जनक्रांति 24 प्रदीप राजावत/प्रदेश शासन के परिवहन एवं राजस्व विभाग मंत्री साथ ही भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मालनपुर स्थित औद्योगिक इकाइयो के प्रतिनिधियों संग विकास भवन मालनपुर में परिचय बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की प्रदेश शासन के परिवहन एवं राजस्व विभाग मंत्री साथ ही भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने अडाप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कपड़े पोषण आहार एवं अन्य उपयोग होने वाली सामग्री वितरित की ।इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ,कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस,पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह,जिला अध्यक्ष श्री नाथु सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष एमपी राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम श्री राजकुमार कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं औद्योगिक इकाइयो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




