No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शहर में ट्रैफिक जाम सुदृढ़ करने के लिए बनेगा बाईंपास

विधायक ने सीसी रोड का भूमिपूजन कर किया पार्क एवं बंगला बाजार का निरीक्षण

भिण्ड। शहर के वार्ड क्र.पांच में सीसी रोड का भूमिपूजन करने पहुंचे विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने गुरुवार को राजेन्द्र पार्क की स्थापित ओपन जिम और बंगला बाजार का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने विधायक निधि से आठ लाख 28 हजार 478 की लागत से ओपन जिम का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 10 लाख 65 हजार 59 की लागत गुड्डू पन्नी से सत्यम मेडीकल तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण एवं 12 लाख 84 हजार 653 की राशि से व्यापार मण्डल से संतोषी माता मन्दिर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ वार्ड में पानी की समस्या को देखते हुए छह इंची बोर खनन कराया जाएगा।
विधायक संजीव सिंह ने कहा कि इस वार्ड में पुस्तक बाजार, सब्जी मण्डी, जिला अस्पताल, छोटी फल मण्डी खुली होने से ट्रैफिक की समस्या सबसे अधिक होती है। मुख्य बाजार होने की वजह से यहां जितनी भी मूल समस्याएं उनका निराकरण किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पालिका सब इंजीनियर विकास महातो से समस्याओं को निराकरण कराने के निर्देश दिए। वार्ड पार्षद राहुल जैन ने आर्य नगर शास्त्री चौराहे से अग्रसेन चौराहे तक डामरीकृत बाईपास निर्माण कराने की मांग की, जिससे शहर की अधिकांश ट्रैफिक बाजार में प्रवेश न करते हुए बाईपास से निकले और व्यापारी भाईयों को इससे निजात मिले। जिस पर आश्वासन देते हुए विधायक ने शीघ्र ही बाजार का बाईपास निर्माण कराने की बात कही।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे, नगर परिषद उपाध्यक्ष भानू भदौरिया, वार्ड पार्षद हेमू राहुल जैन, अमित सोनी, दशरथ भदौरिया, दीपक शर्मा, बड़े कुशवाह, ओमप्रकाश बाबूजी, किशन सोनी, राजीव जैन, शिवप्रताप सिंह, पवन जैन, मनोज अर्गल उपस्थित रहे।
राजेन्द्र पार्क में ओपन जिम का लिया जायजा
विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने सब्जी मण्डी स्थित राजेन्द्र पार्क का भ्रमण किया। यहां उन्होंने विधायक निधि से स्थापित ओपन जिम का जायजा लिया और कुछ मशीनों पर स्वयं उपयोग करके चैक किया। राजेन्द्र पार्क में लाइट का अभाव देखते हुए उन्होंने स्ट्रीट लाइट लगवाने के निर्देश दिए इसके बाद उन्होंने बंगला बाजार में पैदल भ्रमण करते हुए सब्जी व्यापारियों एवं दुकानदारों की समस्याएं सुनी एवं उनका मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से निराकरण कराने के निर्देश दिए।

a

Related Articles

Back to top button