ताजा ख़बरें
श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन उमड़ा सैलाब,भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु।
श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन उमड़ा सैलाब,भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु।
भिंड के मीरा कॉलोनी में बालाजी दरबार में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। महंत चौहान बाबा ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि यहां किसी भी प्रकार की पारिवारिक कलह जैसी समस्याओं से निदान मिलता है, यहां प्रतिबर्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होता है। इस बार भी भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा वाचक पवन शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान वामन के प्रसंग और श्री कृष्ण के जन्म की कथा का वर्णन सुनाया, जिसमें श्री कृष्ण के जन्म के बाद हुए उत्सव में भक्त झूमते नजर आए।
कथा को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में पहुंच रहे श्रोता ।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




