खाद्य सुरक्षा विभाग ने होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए की गई मावा निर्माण इकाईयों की संघन जांच, 3 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर लिया नमूना।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए की गई मावा निर्माण इकाईयों की संघन जांच, 3 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर लिया नमूना।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं अभिहित अधिकारी/सीएमएचओ भिण्ड डॉ जे.एस. यादव के निर्देशन में होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए एफएसएसएआई द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान एंटी मिलावट के तहत् तहसील गोरमी के ग्राम अरेले के पुरा स्थित मावा निर्माण इकाईयों की संघन जांच की गई एवं डेयरी संचालकों को साफ सफाई को ध्यान में रखकर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया। अरेले का पुरा स्थित मावा भट्टी भोगीराम मावा डेयरी प्रो. सिंधी सिंह नरवरिया से मावा एवं दूध का नमूना, राजवीर डेयरी प्रो. गर सिंह नरवरिया से मावा, दूध एवं क्रीम का नमूना एवं मान सिंह डेयरी प्रो. करन सिंह नरवरिया से मावा का नमूना जांच हेतु लिया गया।
उक्त कार्यवाही दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी, रीना बंसल एवं कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी राम तोमर उपस्थित रहे।




