No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी,ग्राम सौंधा स्थित दो डेयरियों का लाइसेंस निलंबित।

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी,ग्राम सौंधा स्थित दो डेयरियों का लाइसेंस निलंबित।

कलेक्टर भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी, रीना बंसल एवं किरन सेंगर द्वारा दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत ग्राम फूप स्थित प्रमोद गोयल की डेयरी से घी का नमूना, आर. बिहारी ब्रदर्स महावीर गंज प्रो. रामकुमार गुप्ता से घी, पंडित रामबाबू घी भण्डार प्रो. जय शर्मा से मावा, पनीर एवं घी, पंडित स्वीट्स प्रो. शिवमोहन शर्मा से बेसन लड्डू, चूरमा लड्डू, सोनपपड़ी, मिल्क केक का नमूना, राधिका प्रोविजन पुस्तक बाजार प्रो. प्रकाश शिवहरे से मावा, पनीर, नमकीन का नमूना, जैन मिष्ठान भंडार प्रो. नीतेश कुमार जैन पनीर, बेसन का लड्डू, नमकीन का नमूना एवं वीरेश बघेल फर्म- पंडित रामबाबू मावा भंडार पुस्तक बाजार से मावा एवं पनीर का नमूना, कमल कुमार जैन फर्म – बाबूराम घी वाले पुस्तक बाजार से घी का नमूना, जैन स्वीट्स पुस्तक बाजार प्रो. अजीत जैन से मीठी बूंदी एवं बर्फी का नमूना एवं स्वतंत्र नगर एमजेएस कॉलेज के सामने अरविन्द छैना भण्डार प्रो. अरविन्द बघेल से छैना, रसगुल्ला, पनीर एवं घी का नमूना जांच वास्ते लिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दो मिलावटखोरों का लाइसेंस निलंबित कर डेयरियों को भी सील किया। ब्रजेश जैन फर्म ब्रजेश डेयरी ग्राम सौंधा तहसील गोरमी एवं प्रदीप जैन फर्म जैन डेयरी ग्राम सौंधा पर कार्रवाई कर मावा, पनीर, रि. सोयाबीन ऑयल, घी एवं वनस्पति के नमूने लिए। नमूना उपरांत शेष बचे मावा, पनीर, घी, वनस्पति एवं रिफाइंड को जप्त किया गया।

a

Related Articles

Back to top button