No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महिला पहलवान को न्याय दिलाने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड। अंतराष्ट्रीय पदक विजेता महिला पहलवानों का पिछले 25 दिनों से जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। आंदोलनकारिओं की मांग है कि उनका शारीरिक एवं मानसिक शोषण करने वाले कुस्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, उनकी गिरफ्तारी ना होने तक आंदोलन जारी रहेगा। गुरुवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, भारत की जनवादी नौजवान सभा, सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन सीटू, खेत मजदूर यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भिण्ड जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी अखलेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सेंटर आफ इंडिया ट्रेड यूनियन सीटू जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने बताया कि भाजपा सरकार का नारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ दिखावटी साबित हो रहा है, सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद पर दिल्ली में पास्को एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है, केन्द्र की भाजपा सरकार के संरक्षण के कारण अभी तक ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, इसका अर्थ है कि भाजपा सरकार के नेता और देश के प्रधानमंत्री का बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा ढकोसला साबित हो रहा है। इसलिए जन संगठनों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बृजभूषण सिंह की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में शहबाज खान, अरविंद प्रजापति, विशाल बघेल, शिवा श्रीवास्तव, ध्रुव पाराशर, सुजाल मौर्या, राज कुशवाह, अनमोल शिवहरे, विकास कुशवाह, अरवाज खान, रितिक श्रीवास, अनुराग, भैरुलाल, हर्षित पंडित, अंकित शाक्य, डॉ. नदीम खान, नरेन्द्र सिंह सेंगर, किशन सिंह भदौरिया, सोवरन सिंह जाटव आदि उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button