ताजा ख़बरें
लोक सेवा केंद्र का संचालन शनिवार को भी करना सुनिश्चित करें – अपर कलेक्टर।
अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय ने जिले के समस्त लोक सेवा केन्द्र संचालकों को निर्देशित कर कहा है कि RFP Agreement, Annexure VI, 3.w में निहित प्रावधान अनुसार लोक सेवा केंद्र के सप्ताह में 6 दिन कार्य करने के स्पष्ट निर्देश हैं, किन्तु संज्ञान में आया है की शनिवार को लोक सेवा केंद्र बंद रहते हैं, अतः आपको सचेत किया जाता है की RFP अनुबन्ध अनुसार शनिवार को भी लोक सेवा केंद्र का संचालन करना सुनिश्चित करें जिससे आवेदकों/आम जन को लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत सेवाओं के लाभ प्रदान किये जा सकें एवं आम जन को असुविधा न हो। भविष्य में शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।




