No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने किया देर रात थाना देहात का औचक निरीक्षण|

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने किया देर रात थाना देहात का औचक निरीक्षण|

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने देर रात देहात थाना पंहुच कर थाने का किया औचक निरीक्षण। इस समय थाने पर थाना स्टाफ के साथ प्रभारी मुकेश शाक्य उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक ने सर्व प्रथम थाना में बल की उपस्थिति और सतर्कता, विशेष रूप से संतरी, एचसीएम, ड्यूटी अधिकारी ,लॉक अप का निरीक्षण डायल 100 का संचालन ,सीसीटीवी कैमरों का संचालन ,थाना के लैंड लाइन फोन का संचालन ,पावर बैकअप और फोटोस्टेट मशीन जैसे अन्य उपकरणों का संचालन देखा गया जिसके पश्चात मालखाना हवालात को चेक किया गया ।
जीरोFIR और सीसीटीएन एस के माध्यम से प्राप्त हो रहे समंस की भी जानकारी भी संबंधित से ली गई । साथ ही डायल 100 पर प्राप्त होने विगत तीन दिनों के इवेंट का रिस्पांस टाइम चेक किया जो सही पाया गया ।
थाने में साफ़ सफ़ाई ठीक न होने पर थाना प्रभारी मुकेश शाक्य को साफ़ सफ़ाई व थानों में रखे जप्त शुदा वाहनो का निराकरण हेतु निर्देशित किया गया ।

a

Related Articles

Back to top button