कलेक्टर ने संचालक विद्यावती स्कूल भिण्ड को जारी किया नोटिस।
कलेक्टर ने संचालक विद्यावती स्कूल भिण्ड को जारी किया नोटिस।
छात्रों एवं अभिभावकों से निर्धारित मूल्य से अधिक राशि की पुस्तकें क्रय कराई जाने पर दिया नोटिस।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संचालक विद्यावती स्कूल भिण्ड को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि आपके द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र जिला भिण्ड से जारी पत्र में उल्लेखित पुस्तकों के निर्धारित मूल्य से अधिक राशि की पुस्तकें छात्रों एवं अभिभावकों से क्रय कराई जा रही हैं एवं भीषण गर्मी में भी आपके द्वारा विद्यालय का संचालन दोपहर 2 बजे तक कराया जा रहा जबकि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला भिण्ड का पत्र दिनांक 04 अप्रैल 2025 के द्वारा शाला संचालन का समय प्रातः 8:30 से दोपहर 1:30 तक निर्धारित किया गया है।
आपके उक्त कृत्य से ऐसा प्रतीत होता है कि आपके द्वारा कार्यालय से जारी दिशा निर्देशों का पालन न करते हुये अव्हेलना की जा रही है
अतः क्यों न आपके विद्यालय की मान्यता निलंबित कर दी जाये।
आप अपना स्पष्टीकरण मय साक्ष्य के 02 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर देना सुनिश्चित करें।




