भूमिया सरकार मेहगांव में भागवत महापुराण 27 मई से अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी चित्रलेखा के श्री मुख से – पीठाधीश्वर हरिओम महाराज।
भूमिया सरकार मेहगांव में भागवत महापुराण 27 मई से अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी चित्रलेखा के श्री मुख से – पीठाधीश्वर हरिओम महाराज।
देश के शंकराचार्य के अलावा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री को भी किया है आमंत्रित- भूमिया सरकार।
कथा के साथ-साथ भूमिया सरकार का दिव्य दरबार एवं रासलीला का भी होगा आयोजन।
भिंड जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेहगांव में सुप्रसिद्ध भूमिया सरकार धाम में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें दंदरौआ धाम से महामंडलेश्वर रामदास महाराज,खनेता धाम से महामंडलेश्वर रामभूषण महाराज, मंहत भगवती दास, मौजूद रहे। भूमिया सरकार के पीठाधीश्वर हरिओम महाराज ने बताया कि 27 मई को कलश यात्रा के बाद 28 मई से अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी चित्रलेखा के श्री मुख से 3 से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा होगी, जिसमें देश के सभी शंकराचार्य के अलावा बागेश्वर धाम से धीरेंद्र शास्त्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया है, भागवत कथा के साथ-साथ सुबह महादिव्य दरबार एवं रात्रि में रासलीला का भी आयोजन होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




