ताजा ख़बरें
जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारम्भ, जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिलाई स्वच्छता की शपथ।

जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारम्भ, जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिलाई स्वच्छता की शपथ।
आज जिला पंचायत सभागार में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत जगदीश गोमे, जनपद अध्यक्ष भिण्ड, प्रभारी ऐसीईओ राकेश खरे, परियोजना अधिकारी नितिन दुबे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया के द्वारा उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
प्रभारी ऐसीईओ के द्वारा स्वछता ही सेवा अभियान की जानकारी देते हुए बताया गया कि 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक यह अभियान सभी ग्रामों में चलाया जावेगा तथा 2 अक्टूबर को अभियान के दौरान अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जावेगा।




