No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा विकासखण्ड अटेर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025 का हुआ आयोजन।

खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा विकासखण्ड अटेर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025 का हुआ आयोजन।

समर कैंप में पहुंचे सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटेर स्कूल के प्राचार्य, बढ़ाया बच्चों का हौंसला।

संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार विकासखंड अटेर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025 का आयोजन सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के किला मैदान में ब्लॉक समन्वयक अटेर नीरज सिंह बघेल के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। समर कैंप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा दिनांक 20 जून 2025 तक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिलाधीश भिण्ड संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशानुसार एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बाक्सला एवं कार्यालय प्रभारी रामबाबू कुशवाह के मार्गदर्शन में एवं ब्लॉक समन्वयक नीरज सिंह बघेल की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 28 मई 2025 को सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटेर स्कूल के प्राचार्य कोस्तुक रंजन समर कैंप में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों के बीच पहुंचे और उनसे परिचय प्राप्त किया, उन्होंने खिलाड़ियों से कहा पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी हमारे जीवन का हिस्सा है, खेलों से हमारे व्यक्तित्व में निखार आता है एवं खेल से हमारे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी तेजी से होता है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ओर से खिलाड़ियों को स्वल्पाहार भी वितरित किया, साथ ही उन्होंने कहा जब तक ये समर कैंप का आयोजन चलेगा स्वल्पाहार उनके द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाएगा, समर कैंप में खो–खो खेल का प्रशिक्षण सीनियर खिलाड़ी रणजीत गुर्जर, एवं बॉलीबॉल का प्रशिक्षण सीनियर खिलाड़ी रिषभ यादव के द्वारा दिया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025 का आयोजन 21 मई से शुरू हुआ है जो 20 जून चलेगा, जिसका समय प्रातः 06:30 बजे से 08:30 तक है, इसमें 08 से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक/बालिका खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

a

Related Articles

Back to top button