लहार थाना प्रभारी एवं उनकी पुलिस का शाम कालीन भ्रमण , रोड से हटवाया समान तो बिना नंबर की गाड़ियों को किया चेक।

लहार थाना प्रभारी एवं उनकी पुलिस का शाम कालीन भ्रमण , रोड से हटवाया समान तो बिना नंबर की गाड़ियों को किया चेक।
पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन पर आदर्श आचार संहिता के पालन में लहार पुलिस का कस्बा भ्रमण।कस्बा भ्रमण के दौरान बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों के कागज चेक कर नंबर प्लेट लगवाने की हिदायत दी।व्यापारियों को रोड पर सामान नहीं रखने , हाथ ठेला वालो को रोड से नीचे ठेला लगाने की हिदायत दी।चौपाटी पर नगर पालिका की मदद से डलवाई गई येलो लाइन के बाहर हाथ ठेले लगवाए गए और निर्धारित पार्किंग पर गाड़ियां खड़ी करवाई गई ।
महाराणा प्रताप चौराहा, स्टेडियम, तहसील रोड, भाटन ताल, घंटा घर, बाय पास रोड पर आपत्तिजनक हालात में खड़े लोगो को चेक कर अनावश्यक रूप से नही खड़े होने की हिदायत दी ।आम जनता से थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा की अपील जहां भी अपराधी तत्वों का जमावड़ा देखें या अपराध घटित होते देखें तत्काल मोबाइल नंबर 9300599021 या 100 डायल करे ।




