एक दिवसीय युवा संगम रोजगार, अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार मेला का हुआ आयोजन, 109 आवेदकों का हुआ प्राथमिक चयन।

एक दिवसीय युवा संगम रोजगार, अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार मेला का हुआ आयोजन, 109 आवेदकों का हुआ प्राथमिक चयन।
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन भिण्ड एवं जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड, आई०टी०आई० भिण्ड तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के द्वारा युवा संगम (रोजगार मेला, अप्रेंटिस मेला तथा स्वरोजगार) मेला का आयोजन शासकीय आई०टी०आई० लहार रोड़ केन्द्रीय विद्यालय के पास भिण्ड में किया गया। युवा संगम मेले में कुल 130 आवेदकों ने पंजीयन कराया, जिसमें 109 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया।
युवा संगम में पुखराज हेल्थकेयर ग्वालियर, शिवशक्ति गुजरात, एल.आई.सी. भिण्ड, एस०आई०एस० सिक्यूरिटी नीमच, नोकरी फाई डाट कॉम भिण्ड, सावरिया वायो फर्टिलाइजर्स एन्ड कैमिकलस, जी-एसएसआईएफएमएस प्रा०लि० जामनगर, न्यूहोलेन्ड ग्रेटोर नोयडा, पदमिनी मिचेटरोनिस गुरूग्राम, ऐ टू जेड ओटो पार्टस ग्वालियर, एस.व्ही.आई. लाइफ इन्शोरेन्स भिण्ड, टी.व्ही.एस. सर्विस सेन्टर भिण्ड, टाटा मोटर्स अहमदाबाद एवं ऐक्सिस बैंक गुड़गांव के द्वारा भाग लिया गया।




