“नशे से दूरी है जरूरी” नशा मुक्ति अभियान के तहत भिंड पुलिस का जागरूकता अभियान जारी।

पुलिस महानिदेशक म०प्र० भोपाल द्वारा अनुमोदित एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स शाखा पुलिस मुख्यालय, भोपाल के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव के निर्देशन तथा कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार पाठक के मार्गदर्शन में समाज के सभी वर्गो, युवाओं एवं छात्रों तथा आमजन में नशे की दुष्प्रवृत्ति के विरूद्ध जन-जागृति अभियान के अंतर्गत “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन सतत कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज थाना देहात अंर्तगत दिनांक 16.07.2025 को स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल डिडी, भिण्ड मे ं छात्र, छात्राओं, अध्यापन स्टॉफ एवं स्कूल प्रबंधन के साथ प्रातः 11:00 बज े से 12:40 बजे तक एक व्याख्यान सेमीनार का आयोजन किया गया। ऐसी क्रम में थाना मिहोना, मो , अमायन, गोहद चौराहा, पावई के द्वारा स्कूल कॉलेज और नुक्कड़ सभा कराई गई सर्वप्रथम पुलिस मुख्यालय से प्राप्त नशे के विरूद्ध अभियान पर केन्द्रित 02 लघु फिल्मों का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इसी कम में उक्त अभियान के उद्देश्य एवं महत्व पर पुलिस विभाग से क्रमशः सूबेदार आदित्य मिश्रा एवं रक्षित निरीक्षक अरविंद सिंह सिकरवार द्वारा भूमिका सहित प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात नशे के विरूद्ध जन-जागरण अभियान हेतु कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप मे ं उपस्थित प्रोफेसर इकबाल अली, जनता कन्या महाविद्यालय भिण्ड द्वारा विस्तार से नशा शब्द की पृष्ठ भूमि, नशे के स्रोत, नशे के प्रकार, छात्र एवं युवावस्था नशे की लत लगना, नशे के दुष्परिणाम, कारण एवं निदान सहित नशीले पदार्थों की लत के साथ-साथ पेय पदार्थ ो एवं मोबाईल पर घंटों बेवजह स्कीन एडिक्शन, अन्य उपायों पर संवाद परिचर्चा के माध्यम से प्रकाश डाला गया। बाद में रक्षित निरीक्षक अरविंद सिंह सिकरवार द्वारा उपस्थित छात्र, छात्राओं एवं अन्य सभी को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त नशे के विरूद्ध शपथ दिलवाई गई। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथिगण एवं छात्रों के द्वारा नशे के विरूद्ध नारे लिखी तख्तियाँ हाथ लेकर एक समूह छायाचित्र लिये गये तत्पश्चात विद्यालय स्टॉफ के अभिनव कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के उप प्राचार्य / प्रबंधक संजय यादव, अभिनव कुमार एवं अन्य अध्यापन प्रबंधन स्टॉफ उपस्थित रहा। पुलिस की तकनीकी एवं सहायक टीम में आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक संजय शिवहरे, आरक्षक पवन यादव, एवं आरक्षक प्रशांत राजावत उपस्थित रहे। कार्यकम का संयोजन सहित रूपरेखा सूबेदार आदित्य मिश्रा द्वारा तैयार की गई एवं संचालन प्र०आर० रामकुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।




