No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कार्यालय प्रमुख सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता करें-कलेक्टर।

कार्यालय प्रमुख सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता करें-कलेक्टर।

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा पत्रों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में ली। बैठक में अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर  शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम भिण्ड अखलेश शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही वर्चुअली रूप से एसडीएम गण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी विभाग उनके यहा लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि ईकेवाईसी 30 प्रतिशत से कम है वे काम में गति लाऐं। बैठक में उन्होंने नगर पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में बरसात के कारण सड़कों में गड्डे हो गए हैं व उखड़ गई है उन की मरम्मत कराएं। ग्राम सेंथरी में रोड़ पर पुलिया बनी है वह ऊंची बनी है जिस कारण ग्रामीणों के द्वारा रोड़ काटकर पानी निकाला गया है संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जहॉं-जहॉं नहर टूटी हुई है उसको बन्द कराई जाऐ। उन्होंने सभी एसडीएम एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि डायरिया एवं अन्य बीमारियों का फैलने का अन्देशा है इसलिए सैम्पल लेकर जॉंच हेतु भिजवाएं। कलेक्टर ने बैठक में पीएम आवास शहरी/ग्रामीण, शिक्षा कृषि, खाद वितरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिऐ। उर्वरक समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देेश दिऐ कि खाद वितरण केन्द्र पर जो लाइनें लगी हैं उनमें यह देखें कि किस गॉंव के लोग अधिक लगे हुऐ हैं और यह जानकारी प्राप्त करें कि उस गॉंव की समिति पर खाद पहुंचा है कि नहीं इस की एसडीएम मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि खाद की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिऐ।
बैठक के अन्त में आदिम जाति कल्याण विभाग के मंडल संयोजक आशुतोष शुक्ला के आज सेवा निवृत होने पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

a

Related Articles

Back to top button