नशा मुक्ति जन जागृति अभियान” -नशे से दूरी है जरूरी के तहत बच्चों द्वारा पेंटिंग निबंध लेखन इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की गई।

“नशा मुक्ति जन जागृति अभियान” -नशे से दूरी है जरूरी के तहत बच्चों द्वारा पेंटिंग निबंध लेखन इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की गई।
“नशे से दूरी है जरूरी ” के तहत आज दिनांक 21/07/25 को पुलिस अधीक्षक , डॉ असित यादव ( भा.पु.से.) के निर्देशन में व रक्षित निरीक्षक अरविंद सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में कार्य विवरण के अनुसार , शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक – 1 में छात्र/ छात्राओं द्वारा चित्रकला , पोस्टर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें पोस्टर बनाने में प्रथम स्थान- स्वीटी सिंह , द्वितीय स्थान- हरिशंकर एवं तृतीय स्थान – हरीश प्रताप ने प्राप्त किया । निबंध लेखन में प्रथम स्थान – संयोगिता सिंह द्वितीय स्थान – सुमित सिंह व तृतीय स्थान प्रिय ओझा ने प्राप्त किया। साथ स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान – नीलेश व द्वितीय स्थान – निशा ने प्राप्त किया । रक्षित निरीक्षक अरविंद सिंह सिकरवार के द्वारा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में सभी छात्र / छात्राओं को समझाइश दी गई व सभी छात्र/ छात्राओं को नशा न करने संबधी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की रूपरेखा व संचालन सूबेदार आदित्य मिश्रा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य पी. एस.चौहान, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.धीरज सिंह गुर्जर, उच्च माध्यमिक शिक्षक के.एन. बाजपेई, प्रीति व्यास, नीतू कुशवाह सहित स्टॉफ एवं लगभग 200 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
पुलिस लाइन से रक्षित निरीक्षक अरविंद सिंह सिकरवार , सूबेदार आदित्य मिश्रा , प्र. आर – मृगेंद्र सिंह व प्र आर, गौरव मिश्रा एवं आर – भूपेंद्र राजावत प्रशांत सिंह ,उदय तोमर एवं सहयोगी के रूप में कुलदीप लोहिया जी मौजूद रहे ।




