ताजा ख़बरें
निजी स्कूल संचालकों एवं पुस्तक ब्रिकेताओं पर पुस्तकों एवं ड्रेसों में कमीशन खोरी के आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने सोंपा ज्ञापन।
निजी स्कूल संचालकों एवं पुस्तक ब्रिकेताओं पर पुस्तकों एवं ड्रेसों में कमीशन खोरी के आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने सोंपा ज्ञापन।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिलाख सिंह कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पंहुच कर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि 15 अप्रैल को कलेक्टर के द्धारा एनसीईआरटी की किताबें लागू करने एवं निश्चित राशि से अधिक की पुस्तकें न देने का आदेश जारी किया था। जिससे भिंड की आम जनता में खुशी की लहर थी लेकिन फिर भी कुछ प्राइवेट स्कूल संचालकों एवं पुस्तक ब्रिकेताओं की किताबों एवं ड्रेसों में कमीसन खोरी का खेल जारी था ऐसे ही 5 विंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, एडीएम ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही है।




