No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

फूप पुलिस ने नाबालिग से यौन उत्पीडन करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार।

फूप पुलिस ने नाबालिग से यौन उत्पीडन करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार।

भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग बालिका के साथ यौन उत्पीडन की गम्भीर घटना की सूचना परिजन द्वारा दिनांक 21/10/25 को थाना पर दी गई इस संबंध में पीडित के परिजन की रिपोर्ट के आधार पर थाना फूप में अपराध अंतर्गत धारा 62(2) (f), 351(2), 126(2), बीएनएस 5n/6 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव एवं अति० पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई। टीम की तत्परता एवं पेशेवर दक्षता के साथ कार्य करते हुए मात्रा 24 घण्टे के अन्दर आरोपी को ग्राम साहिबे का पुरा की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया। घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

सराहनीय कार्य – सत्येन्द्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी फूप, सउनि० रघुवीर सिंह, सउनि० सत्यवीर सिंह (सायबर सैल), प्रआर0 1073 सुमित, आर0 637 राहुल, आर0 176 राहुल, आर0 1234 रवि, आर० 89 राहुल, आर0 931 गौरव, आर0 1366 शिवम का विशेष योगदान रहा जिसे पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

a

Related Articles

Back to top button