मिलावटी मावा बनाने वाले दो कारोबारियों के लाइसेंस निलंबित।

मिलावटी मावा बनाने वाले दो कारोबारियों के लाइसेंस निलंबित।
कलेक्टर भिण्ड एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने रौन, मिहोना, लहार क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। जिसमें आदर्श डेयरी प्रो. शीलोत्तम गुप्ता सदर बाजार रौन से मावा, घी, दूध, क्रीम, गुप्ता डेयरी प्रो. वीरोत्तम गुप्ता सदर बाजार रौन से घी, पनीर, दूध, दही का नमूना लिया, रामसिया स्वीट्स गांधी तिराहा मिहोना से केसरिया पेड़ा का नमूना लिया एवं स्वच्छता नहीं पाए जाने पर धारा 32 का नोटिस जारी किया गया, नसीर खान ग्राम जलालपुरा लहार से मावा, जय सिद्ध बाबा डेयरी प्रो. शिवम सोनी ग्राम ईगुई लहार से मावा, क्रीम, दूध के नमूने लिए गए।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा प्रशांत शर्मा डेयरी ग्राम बिरखडी गोहद एवं राकेश पाल डेयरी ग्राम बिरखडी पर मिलावटी सामान पाए जाने पर खाद्य लाइसेंस निलंबित किए।
कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी, रीना बंसल, किरन सेंगर उपस्थित रहीं।




