No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

पटवारी निरंतर अपने हल्के में फसल क्षति का करें आंकलन – कलेक्टर। कलेक्टर ने लहार में बारिश से खराब फसलों का लिया जायज़ा।

पटवारी निरंतर अपने हल्के में फसल क्षति का करें आंकलन – कलेक्टर। कलेक्टर ने लहार में बारिश से खराब फसलों का लिया जायज़ा।

कलेक्टर भिण्ड द्वारा विकासखण्ड लहार तहसील के आलमपुर क्षेत्र में अचानक हुई बारिश से खराब फसलों का जायज़ा लिया गया। ग्राम कुरथर, जमुहा, गेंथरी और गांगेपुरा में बारिश के कारण खराब हुई धान की फसल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि फसल क्षति आंकलन के लिए एक दल गठित करें, जिसमें कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, ग्राम सचिव को शामिल किया जाए।
ज़िले में सभी हल्का पटवारी को निरंतर अपने ग्राम में बने रहकर फसल क्षति के आंकलन हेतु निर्देश दिए गए हैं।

a

Related Articles

Back to top button