No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बसपा का कलेक्ट्रेट पर दो दिवसीय धरना आज से

मृतिका सीता बघेल के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए-

भिण्ड। दलितों, पिछड़ों, किसानों, व्यापारियों पर आए दिन हो रहे अत्याचार के चलते उक्त वर्ग में भय व असुरक्षा का माहौल बना हुआ है, कानून व्यवस्था पूर्णत: असरहीन हो चुकी है। जिसके परिणामस्वरूप 24 जनवरी 2023 को देहात थानांतर्गत ग्राम उदोतपुरा में बघेल समाज की 14 वर्षीय लडक़ी सीता बघेल की हत्या कर दी गई। हत्यारों को पुलिस आज तक पकड़ नहीं सकी है और मृतिका के परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। जिसके चलते भिण्ड जिले से दलित, पिछड़े वर्ग के लोग काफी भयभीत व अपने आपको असुरक्षित महसूस कर पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं ।
बहुजन समाज पार्टी से विधानसभा क्षेत्र अटेर के पूर्व प्रत्याशी रहे संजीव सिंह बघेल ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि भाजपा के राज्य में कानून व्यवस्था पूर्णत: ध्वस्त हो चुकी है, अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है तथा रसूखदारों व दबंगों द्वारा कमजोर, दलितों, पिछड़ों, किसानों व व्यापारियों को डरा-धमकाकर उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं तथा पीडि़तों की पुलिस थानों में फरियाद नहीं सुनी जा रही है। बसपा द्वारा उदोतपुरा में बघेल समाज की 14 वर्षीय लडक़ी सीता बघेल व दलितों, पिछड़ों व कमजोरों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन पांच व छह अप्रैल को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर किया जाएगा। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के साथ दलित, पिछड़े, किसान व व्यापारी वर्ग के लोग भागीदारी करते हुए मृतिका के परिजनों को न्याय दिलाने व हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करेंगे।

a

Related Articles

Back to top button