देश
भिंड कलेक्टर,एसपी सहित कई अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने शहर में चलाया स्वच्छता अभियान।
भिंड शहर में चलाया गया स्वच्छता अभियान। जिसमें भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस एवं एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश सरकार के आव्हान पर नगर पालिका अमला ने समाजसेवी संगठनों के साथ स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। दौड़ेगा भिंड जीतेगा भिंड अभियान में जिला अस्पताल से रैली की शुरुआत हुई। इस दौरान कलेक्टर के साथ अभियान में पहुंचे एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने खुद कचरा उठाकर लोगों को प्रेरित किया। स्वच्छता अभियान की कमान संभाल रहे सोनू राजावत सहित कई समाजसेवियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रमुख सड़कों से गुजरते हुए लोगों को साफ सफाई रखने का संदेश दिया। कलेक्टर-एसपी के साथ समाजसेवियों ने कचरा भी उठाया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन नगरपालिका प्रांगण में हुआ। जहां कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने लोगों से स्वच्छता में सहयोग मागा। इसके साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों को निरंतर कचरा कलेक्शन, नालों की सफाई, सड़कों पर झाड़ू और मोहल्लों में सड़कों की स्थति ठीक करने के लिए निर्देश दिए गए। अभियान के दौरान श्रवण पाठक, बबलू सिंधी, प्रभात राजावत, तिलक सिंह भदौरिया,राहुल सिंह कुशवाह सहित कई समाजसेवी संगठन के लोग शामिल रहे मौजूद रहे।






