देश
सिक्किम हादसे में शहीद हुए 16 जवानों को भिंड में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
सिक्किम हादसे में शहीद हुए 16 जवानों को भिंड में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

सिक्किम हादसे में शहीद हुए 16 जवानों को भिंड दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
भिंड शहर के बाईपास पर स्थित शहीद पार्क में रविवार की शाम 6 बजे पूर्व सैनिक संघ जिला भिंड के द्वारा सिक्किम मैं सेना का वाहन खाई में गिर जाने से 16 जवान शहीद हो गए थे उन्हें 2 मिनट मौन धारण कर वार मेमोरियल पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, इस मौके पर संघ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह कार्यकारी अध्यक्ष सूबेदार शिवेंद्र सिंह जिला सचिव हवलदार रामानंद सोनी हवलदार हुकुम सिंह हवलदार राम प्रकाश जी नायक गया सिंह हवलदार प्रताप भान सिंह सूबेदार एस बघेल सूबेदार जय सिंह हवलदार राम मिलन सिंह बादशाह खान आदि उपस्थित रहे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




