भिंड एसपी के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने 30 पेटियों सहित तीन आरोपियों को कार सहित धर दबोचा।

प्रदीप राजावत/भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में लगातार बदमाशों माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, बदमाशों और माफियाओं में हड़कंप,भिंड देहात पुलिस ने 30 अवैध शराब की पेटियों सहित तीन आरोपियों को धर दबोचा।मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव भले ही टलते नजर आ रहे हो लेकिन भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान की माफियाओं के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी।
भिंड एसपी के निर्देश पर देहात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो अलग-अलग कार्रवाई में 21 और 9 पेटी कुल 30 अवैध शराब की पेटियों सहित 3 आरोपियों को एक इंडिका कार सहित धर दबोचा।मामला भिंड जिले के देहात कोतवाली के देहात थाना रतनपुरा क्षेत्र का।मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव भले ही टलता हुआ नजर आ रहा हो,लेकिन नवागत भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।मुखबिर की सूचना पर देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने दो जगह पुलिस फोर्स के साथ दबिश देकर की बड़ी कार्रवाई।9 अवैध शराब की पेटी आरोपी विनोद रत्नूपुरा एवं 21 अवैध शराब की पेटी इंडिका गाड़ी से दो आरोपियों अभिषेक एंडोरी व कुलदीप छीमका सहित पकड़ी । तीनों आरोपियों के खिलाफ 34/2 की कार्यवाही कर जांच पड़ताल जारी है। साथ ही भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि लगातार बदमाशों व माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी।




