No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सती मन्दिर का ताला तोडकर नगदी ले गए चोर

भिण्ड। राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह कुमार चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वार्ड क्र.26 भवानीपुरा भिण्ड में सती माता मन्दिर स्थित है। जो हमारे समाज की कुलदेवी हैं। मौं गत सोमवार को सती माता मन्दिर पर सुबह चरण वन्दना करने के लिए पहुंचा तो मन्दिर का दरवाजा खुला था और ताला जमीन पर पडा था। जब मन्दिर के अन्दर जाकर देख तसे दान पत्र में धनराशि गायब थी। उन्होंने बताया कि हमारे गुरुजी का कहना था कि दान की धनराशि को कभी भी गिनकर दान पत्र में न रखें, यह हम नहीं बता सकते कि दान पत्र में कितनी धनराशि होगी। चौबे ने बताया कि नगर निरीक्षक के नाम से सिटी कोतवाली भिण्ड में आवश्यक कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया है।

a

Related Articles

Back to top button