लाड़ली बहिना में सभी पात्र महिलाओं का पंजीयन अनिवार्य

भिण्ड। नवांकुर संस्था श्रीमती भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति एवं मप्र जन अभियान परिषद भिण्ड के संयुक्त तत्वावधान एवं जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में सेक्टर दबोहा की बैठक गायत्री मन्दिर कुम्हरौआ में आयोजित की गई। इस अवसर पर रिटायर्ड एवं योगा शिक्षक गायत्री परिवार से जुड़े सुरेन्द्र सिंह चौहान ने गायत्री मंत्र के साथ बैठक का शुभारंभ किया।
नवांकुर संस्था के शशिकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहिना योजना में पात्र सभी महिलाओं का पंजीयन करना है, जिसके लिए ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां एवं बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्रों की अहम भूमिका है। अजय कुशवाह ने स्वास्थ्य सबके लिए पर विचार व्यक्त किए। परामर्शदाता संगीता अग्रवाल ने मप्र जन अभियान परिषद् की सामाजिक क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। बीएसडब्ल्यू की छात्र ज्योति राजावत ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मायाराम मिश्रा, मप्र वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन इंदौर से विकास खण्ड समन्वयक भिण्ड जयभान सिंह, अटेर से अमोद्य तिवारी, एएनएम नीतू राजावत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, शिक्षिका श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।




