No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कार एवं बाइक की टक्कर बाइक सवार घायल

लहार। रावतपुरा थाना क्षेत्र के इमली के पास तेज रफ्तार आ रही एक कार और मोटर साइकिल में जबरदस्त भिड़न्त हो गई। जिसमें बाईक बुरी तरह चकनाचूर हो गई और बाईक सवार उछलकर खेतों में जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोटें आई तथा एक पैर टूट गया है। जिसकी सूचना राहगीरों ने डायल 100 को देकर सूचित किया। खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रामचंद्र पुत्र हल्कू निवासी वार्ड क्र.15 दबोह को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहार भेजा। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे तत्काल ग्वालियर रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार ने ही सामने आ रही कार में टक्कर मार दी थी।

a

Related Articles

Back to top button