दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़
दबोह में दो डंफरो के बीच भिड़ंत की चपेट में आए तीन बाइक सवार घायल, एक की हालत गंभीर।।
दबोह में भीषण हादसा, दो डंफरो की चपेट में आये तीन मोटर साइकिल सवार। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार तहसील के दबोह थाना क्षेत्र के बीच नवबर्ष के पहले दिन दबोह बाज़ार की मुख्य मार्ग पर एक भीषण हादसा हुआ है. इसमें नगर की हल्की ढलान से ऊपर से आते समय एक डंंफर up92t2783 और नीचे से जाते समय दूसरे डंंफर mp07h5009 के बीच जल्दबाजी के चक्कर में एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक चपेट में आ गये,टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों डम्पर की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार युवक इतनी बुरी तरह से उसकी चपेट में आ गये कि उनका संतुलन गडबडा गया जिसमें तीनों युवकों के पैर फेक्चर हो गये। जिसमें एक की हालत गम्भीर बताई जा रही हैं। घायलों की पहचान सौरभ पुत्र ध्रुव चौहान ,शिवाजी पुत्र गजेन्द्र चौहान,सरमन पुत्र मोहन चौहान निबासी हेतमपुरा सेवड़ा के रूप में हुई है। मौके पर दबोह पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल लहार भेज दिया है जहाँ से उन्हें ग्वालियर उपचार के लिए रैफर कर दिया है। यहाँ बताना उचित होगा कि दबोह मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे स्वीकृत हुआ है उसका कार्य विलम्ब से होने से नगर दबोह के मुख्य मार्गो पर यातायात का दबाव बढ रहा है, जिससे गंभीर हादसे घटित हो रहे है।





