No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दुर्घटनाओं में चार युवकों की मौत, मामले दर्ज

भिण्ड। जिले के अटेर, गोरमी एवं गोहद थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामलों की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अटेर थाने में पदस्थ सउनि श्यामचन्द्र ने बताया कि रविवार की दोपहर में बलराम पुत्र जबर कुशवाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम निवारी पैदल कहीं जा रहा था, तभी परा बस स्टैण्ड के पास मोटर साइकिल क्र. यू.पी.80 एफ.ए.7696 के चलान ने तेजी व लापरवाही से बाईक चलाते हुए बलराम को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उधर गोरमी पुलिस को नबाब सिंह पुत्र जबर सिंह भदौरिया निवासी ग्राम जिलेदार का पुरा ने सूचना दी कि उसका पुत्र सुमेर सिंह भदौरिया उम्र 36 साल एवं उसका मित्र विकाश पुत्र लाखन सिंह कुशवाह 25 साल निवासी ग्राम बुधारा शुक्रवार की रात्रि में घर लौट रहे थे तभी गांव के पास पोरसा-गोरमी रोड पर अज्ञात आईशर केंटर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। वहीं गोहद थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेशदत्त मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 19 मार्च की सुबह अनिल पुत्र कदम सिंह जाटव निवासी ग्राम पतोखीपुरा पैदल कहीं जा रहा था, तभी पतोखीपुरा-खितौली मार्ग पर अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी थी, जिससे अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उसने उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चलक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

a

Related Articles

Back to top button